सादर जय जिनेन्द्र जी

विशेष सूचना 

अति सम्मानित दिल्ली और एनसीआर. पद्मावती पुरवाल समाज के सभी श्रावकों को बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि

25-05-2025 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे से

एक आवश्यक बैठक श्री दिगंबर जैन मंदिर, कृष्णा नगर दिल्ली में श्री पद्मावती पुरवाल जैन समाज शाहदरा क्षेत्र ( रजि.) दिल्ली आयोजित कर रहा है

जिसमें विशेष आमंत्रित श्री पद्मावती पुरवाल दिगम्बर जैन पंचायत ( रजि.) दिल्ली की उपस्थिति रहेगी

बैठक का मुख्य उद्देश्य.....

अखिल भारतीय दिगंबर जैन पद्मावती पुरवाल पंचायत ( महासभा ) रजि. का दिल्ली सम्भाग को महासभा की गतिविधियों से अवगत कराना है

दिल्ली जैन समाज व एनसीआर को महासभा से जोड़कर सक्रियता प्रदान करना है

अतः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि समय पर पधार कर बैठक की कार्रवाई को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें और अपने बहुमूल्य समय से समय निकालकर अपने अमूल्य सुझाव देकर महासभा को गतिशीलता प्रदान करें

बैठक का एजेंडा निम्न प्रकार है:

1-रजिस्ट्रेशन एवं स्वल्पाहार

2-मंच सज्जा

3- चित्रानावरण एवं दीप प्रज्वलन

4-अतिथियों का स्वागत और सम्मान

5- गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि

6-अध्यक्षीय सम्बोधन

7-मनोनीत सदस्यों का शपथ- ग्रहण तथा प्रमाणपत्र वितरण

8-महासभा के उद्देश्य पर प्रकाश*

9- नये सदस्य बनाने पर विचार

10- दिल्ली-एनसीआर से प्रकाशित पद्मावती पुरवाल किरण पत्रिका का प्रकाशन उसका विमोचन

स्वागताध्यक्ष - श्रीमान बिमलेश जैन जी व श्री जे.के.जैन जी ( बॉबी ), रीवा वाले 

चित्र आ. महावीर कीर्ति जी - अनावरणकर्ता - श्रीमान रविंद्र कुमार जैन जी व श्री अतुल जैन जी, कृष्णा नगर ( देवा वाले )

चित्र आ. सन्मति सागर जी - अनावरणकर्ता - श्रीमान निर्मल जैन जी व श्रीमान विमल जैन जी और श्री सौरभ जैन जी व श्री सिद्धार्थ जैन जी, जैन डोरी उद्योग किनारी बाजार, ( उस्मानपुर वाले )

 

चित्र आ. विमल सागर जी - अनावरणकर्ता - श्रीमान अनिल जैन जी व श्री आदित्य जैन जी, बलबीर नगर

दीप प्रज्जवलनकर्ता - श्रीमान पवन जैन जी व श्री राहुल जैन जी एवं श्री दीपक जैन जी उस्मानपुर, ( एटा वाले )

संयोजक:

श्री पवन जैन (रोगन वाले) दिल्ली # 9810499602

श्री अतुल जैन (ग्रीनराइड) दिल्ली # 9312237612

श्री एस.पी.जैन (आलमपुर वाले) दिल्ली # 9811034774

नोट- कार्यक्रम के पश्चात् वात्सल्य भोज सौजन्यकर्ता - श्री सुनील जैन जी व विकल्प जैन जी जगतपुरी (जलेसर वाले)