
श्री पद्मावती पुरवाल दिगंबर जैन परिवार,
सादर जय जिनेंद्र,
पद्मावती पुरवाल दिगंबर जैन परिवार आज देश में ही नहीं दुनिया के विभिन्न देशों में निवास कर रहे हैं। भारत में भी विभिन्न प्रांतो में पद्मावती पुरवाल दिगंबर जैन परिवार उच्च श्रेणी में व्यापार एवं अपनी योग्यता से विविध उच्च पदों पर आसीन होकर धार्मिकता एवं सम्पन्नता के साथ जीवन यापन कर रहे हैं।
भौतिकवादी युग में बहुत अधिक दूर दराज में बिखराब के कारण एक दूसरे से अनभिग होना, मिलन न होना एवं जानकारी का भी आभाव होना बड़ी दुर्बलता है जिस कारण हम अन्य अन्य समाज ( जैन - जैनोत्तर ) में घुसने का प्रयास करते हैं।
अपने परिवार का विवरण आज ही भरें
जिसमे देश विदेश में निवास कर रहे पद्मावती पुरवाल दिगंबर जैन सजातीय बंधू परिवार सहित ऑनलाइन माध्यम से आपस में जुड़ सकेंगे। आपका सभी विवरण सुरक्षित होगा एवं आपकी स्वीकृति ओ टी पी देने पर ही उपलब्ध होगी।
Loginवर्तमान समिति
Core Committee

Sahas Kumar Jain, Chairman

Atul Jain, GreenRide, Trustee

Shri Dinesh Jain, Trustee

Rakesh Kumar Jain, Trustee

Shri Anil Jain, RBI, Trustee
Contact
Contact Us
Email:
info@ppjain.in
Call:
+91 xxxx xxxxxx